Wednesday 13 March 2019

दोपहर समाचार 1415 HRS 13.03.2019

 समाचार 
  • अमरीका ने कहा--मसूद अजहर पूरी तरह से वैश्विक आतंकवादी ठहराये जाने के योग्‍य। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में आज जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया जायेगा।
  • भारत और अमरीका ने पाकिस्‍तान से कहा कि वह आतंकवाद के बारे में अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय की चिंता दूर करने के उपाय करें।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आगामी चुनाव में लोगों से  मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण शीघ्र कराने का आह्वान।
  • बोइंग 737 मैक्‍स विमानों के आज शाम चार बजे से भारतीय वायु सीमा में प्रवेश पर रोक।
  • बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग होने के प्रस्‍ताव पर ब्रिटेन की संसद में आज मतदान।
  • और खेले में--पांचवे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला।
---

अमरीका ने कहा है कि पाकिस्‍तान में जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना मसूद अजहर पूर्ण रूप से वैश्विक आतंकवादी ठहराये जाने के योग्‍य है। अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंध के प्रस्‍ताव पर चीन का विरोध क्षेत्रीय स्‍थायित्‍व और शांति के विपरीत है। अमरीका की यह टिप्‍पणी ऐसे समय में आई है, जब मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बारे में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद महत्‍वपूर्ण फैसला करने वाली है। अमरीकी प्रवक्‍ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने कहा कि अमरीका और भारत आतंकवाद को रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। 
जैश-ए-मोहम्‍मद संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा घोषित आतंकी गुट है। मसूद अजहर इस गुट का सरगना है। वह पूर्ण रूप से वैश्विक आतंकी ठहराये जाने योग्‍य है। इस आतंकी गुट ने कई हमले किये हैं जिससे वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिरता तथा शांति भंग होती है।
संयुक्‍त राष्‍ट्र में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के प्रस्‍ताव पर आपत्ति व्‍यक्‍त करने की अवधि समाप्‍त हाने में चौबीस घंटे से भी कम समय रह गया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा आज उठाया जायेगा। सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के अंतर्गत यह प्रस्‍ताव फ्रांस, ब्रिटेन और अमरीका ने 27 फरवरी को पेश किया था। 
प्रतिबंध समिति अपने सदस्‍यों के बीच सर्वसम्‍मति से फैसला लेती है। अब सभी की नजरें चीन पर टिकी हुई हैं। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन अब तक भारत के प्रयासों में बाधा डालता रहा है।  
---

विदेश सचिव विजय गोखले और अमरीका के राजनीतिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री डेविड हाले के बीच कल वाशिंगटन में बातचीत हुई। इससे दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी की वचनबद्धता दोहराई गई। दोनों पक्षों ने टू प्लस टू वार्ता के बाद आपसी संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर विचार किया। 
भारत और अमरीका ने पाकिस्तान से कहा कि उसे आतंकवाद के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताएं दूर करने के उपाय करने चाहिए।
---

उप-राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में अहम भूमिका निभाने के लिए भारत को ज्ञान केन्द्रित और प्रौद्योगिकी आधारित भूमिका की आवश्‍कयता है। चेन्‍नई में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के एक समारोह में श्री नायडू ने कहा कि भारत को नवाचार संस्‍कृति और टेक्‍नॉलोजी से जुड़े उद्यमों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे देश, विश्‍व में उपलब्‍ध अवसरों का भागीदार बन सके।
---

उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले के लिए गठित तीन सदस्‍यीय मध्‍यस्‍थता समिति की आज पहली बैठक हो रही है। पिछले सप्‍ताह प्रधान न्‍यायाधीश की अध्‍यक्षता में उच्‍चतम न्‍यायालय के पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले को मध्‍यस्‍थता पैनल को सौंपते  हुए कहा था कि ये बैठक गोपनीय होनी चाहिए। समिति में उच्‍चतम न्‍यायालय के सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति मोहम्‍मद इब्राहिम कलीफुल्‍ला, आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर और वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता श्रीराम पांचु हैं।
---

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 में लोकसभा के आम चुनाव के सिलसिले में जन प्रतिनिधित्‍व कानून की धारा-14 के अंतर्गत कानूनी अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत की गई व्‍यवस्‍था में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से कहा जाता है कि वे निर्वाचन आयोग की सिफारिश वाली तारीखों पर लोकसभा के सदस्‍यों का चुनाव करें।
मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्‍ट्रीय समझौतों से संबंधित कुछ अन्‍य प्रस्‍तावों को भी मंजूरी दी है। 
---

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से आह्वान किया है कि वे मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण शीघ्र करा लें। लोकतंत्र के  चार अनुरोध नाम से लिखे ब्‍लॉग में श्री मोदी ने कहा कि लोग अपना आवेदन बूथ स्‍तर के अधिकारी या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू डॉट एन वी एस पी डॉट आई एन के माध्‍यम से अथवा चुनाव कार्यालय में भी जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्‍होंने लोगों से अपने परिवार, मित्रों और सहयोगियों को मतदान करने के लिए प्रोत्‍साहित करने की अपील की है। 
श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष का चुनाव उन लोगों के लिए  विशेष है जो, 21वीं सदी में पैदा हुए और वोट देने के योग्‍य बने हैं। उन्‍होंने मतदान के योग्‍य सभी युवाओं से मतदाता पंजीकरण का अनुरोध किया है। श्री मोदी ने कहा कि मतदान राष्‍ट्र के विकास में योगदान की इच्‍छा को प्रकट करता है। इसके माध्‍यम से देश के लोग आपस में जुड़ते हैं और अपनी आकांक्षाएं पूरी करते हैं। 
प्रधानमंत्री ने राजनीतिक कार्यकर्ता, व्‍यापारी, खिलाड़ी, फिल्‍मकार, मीडिया और सुबह सैर करने वाले लोगो से अनुरोध किया है कि वे मतदाताओं में जागरूकता पैदा करें। 
---

केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्‍डल आज निर्वाचन आयोग से मिला।  मीडिया के साथ बातचीत में श्री रविशंकर ने कहा कि उनकी पार्टी ने आयोग से लोकसभा चुनाव के दौरान राज्‍य में केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक तैनात करने को कहा है।
हमने उनसे मांग की है पूरे बंगाल को सुपर सें‍सिटिव डिक्‍लेयर किया जाये। सारे बूथ पर सैंट्रल फोर्सिज़ का डिपलॉयमेंट किया जाये। वहां पर मीडिया को भी आजादी नहीं दी जाती है अपनी बात कहने की। तो हमने यह भी आग्रह किया है कि वहां मीडिया सबको फ्रीली अवेलेबल हो, लोकतंत्र के लिए जरूरी है इसलिए बंगाल के लिए चुनाव आयोग एक मीडिया ऑब्‍जर्वर भी अपॉइन्‍ट करे। 
भाजपा ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्‍त राजीव कुमार को चुनाव ड्यूटी से हटाने की भी मांग की है। श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उनकी पार्टी ने आयोग से कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है, क्‍योंकि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद श्री गांधी ने कल अहमदाबाद में प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठे आरोप लगाये।
---

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्‍ता में आती है तो केन्‍द्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। श्री गांधी आज सवेरे चेन्‍नई में स्‍टेला मैरी कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा और अनुसंधान के लिए मौजूदा सीटें कम है और ये बढ़ाई जानी चाहिए। 
---

आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए हरियाणा में गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिले। एक ट्वीट संदेश में श्री केजरीवाल ने कहा कि देश के लोग भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं और अगर कांग्रेस आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन करते हैं, तो वे हरियाणा में सभी दस सीटें जीत लेंगे। 
---

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने खदूर साहेब लोकसभा सीट से बीबी जागीर कौर के नाम की घोषणा की। कांग्रेस ने इस सीट के लिए अभी तक किसी उम्‍मीदवार की घोषणा नहीं की है। 
---

निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की जानकारी नहीं देने के कारण बिहार के एक सौ दो नेताओं के लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। इनमें से अधिकांश निर्दलीय और राज्‍य की पंजीकृत पार्टियों के उम्‍मीदवार हैं। बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव खर्च की जानकारी देना सभी उम्‍मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
---

असम में, असम गण परिषद - एजीपी के तीन मंत्रियों ने अपने इस्‍तीफे वापस ले लिए हैं और सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्‍व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा की है। यह निर्णय असम गण परिषद और भारतीय जनता पार्टी के संयुक्‍त रूप से लोक सभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आया है। परिषद के नेताओं ने मुख्‍यमंत्री से आज गुवाहाटी में मुलाकात की। श्री सोनोवाल ने मंत्रियों से तुरंत कार्यभार संभालने को कहा। 
---

सरकार ने आज दोपहर बाद से बोइंग 737-मैक्‍स विमानों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इथोपिया में ऐसे विमान दुर्घटना की वजह से यह कार्रवाई की गई है। इस दुर्घटना में एक सौ 57 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार भारतीय भी थे। पिछले पांच महीनों से भी कम समय में 737 मैक्‍स विमान की यह दूसरी दुर्घटना है। 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि आज शाम चार बजे से किसी भी बोइंग 737-मैक्‍स विमान को भारत में प्रवेश करने या भारतीय आकाश के रास्‍ते आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में संयुक्‍त महानिदेशक जे.एस. रावत ने आकाशवाणी को बताया कि घरेलू उड़ानों के लिए बोइंग 737-मैक्‍स विमानों का इस्‍तेमाल रोकने का फैसला किया गया है। 
स्‍पाइस जेट के पास में 12 एयरक्राफ्ट हैं और जेट एयरवेज़ के पास में पांच एयरक्राफ्ट हैं। जेट एयरवेज़ के पांच एयरक्राफ्ट तो ग्राउंडेड हैं बिकॉज ऑफ देयर कमर्शियल रिज़न्‍स। एंड इनके जो बाकी हैं वी हैव शुड इन ऑर्डर इन टूडे जिसमें हमने इनको रिसट्रिक्‍शन लगा दिये हैं ऑपरेशन ऑफ दिस बोइंग-737 मैक्‍स एयरक्राफ्ट फ्राम इंडियन एयरपोर्ट एंड इंडियरन एयर स्‍पेस। 
---

ब्रिटेन की संसद में आज एक नए प्रस्ताव पर मतदान होगा, जिसके तहत निर्णय लिया जाएगा कि क्या ब्रिटेन को किसी समझौते के बिना 29 मार्च की समय-सीमा के भीतर यूरोपीय संघ से अलग हो जाना चाहिए। यूरोपीय संघ से अलग होने के ब्रेक्जिट समझौते पर संसद में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे, की एक और बड़ी पराजय के तत्काल बाद कल रात यह बयान जारी किया गया। 
सांसदों ने 149 मतों के भारी अन्‍तर से प्रधानमंत्री टेरेजा मे का ब्रेक्जिट समझौता खारिज कर दिया। इससे निर्धारित समय-सीमा के भीतर यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने का मुद्दा अधर में लटक गया है।
---

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव विक्रम सहाय और प्रकाशन प्रभाग की महानिदेशक साधना राउत ने लंदन पुस्‍तक मेले में भारतीय मंडप का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया है। ये पुस्‍तक मेला लंदन ओलंपिया में कल शुरू हुआ और इस महीने की 14 तारीख को समाप्‍त होगा। भारतीय मंडप में महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर विशेष ध्‍यान दिया गया है।
---

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और अंतिम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 13वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए है। आस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

समाचार प्रभात 0800 HRS 13.03.2019

मुख्य समाचारः- केन्‍द्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों केलिए 10 प्रतिशत आरक्षण के कानून को न्‍याय संगत बताया। भारतीय जनता पार्टी और असम गण परिषद ने असम मेंआगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया। निर्वाचन आयोग ने कहा- जम्मू-कश्मीर में विधानसभाचुनाव कराने पर शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा। नागर विमानन महानिदेशालय ने इथोपियन एयरलाइंस विमानदुर्घटना के बाद बोइंग-737 मैक्‍स-आठ विमानों का परिचालन तत्‍काल प्रभाव से रोका। ब्रिटिश संसद ने ब्रेग्जिट समझौते को दूसरी बारख़ारिज किया। भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और अंतिमएक दिवसीय क्रिकेट मैच आज दिल्ली में। ----------- केन्द्र ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए दसप्रतिशत आरक्षण को कानूनी रूप से न्याय संगत बताते हुए कहा है कि इससे सामाजिकसमानता को बढ़ावा मिलेगा। उच्चतम न्यायालय में कल एक हलफनामा पेश करते हुए केन्द्रने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से ऐसे कमजोर वर्गों को फायदा पहुंचाने के लिएसंवैधानिक संशोधन करना आवश्यक हो गया था जिन्हें आरक्षण की जारी योजनाओं के तहतफायदा नहीं मिल रहा था। इस संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने वालीयाचिकाओं के सिलसिले में यह हलफनामा दाखिल किया गया है। ----------- भारतीय जनता पार्टी और असम गण परिषद ने आगामीलोकसभा चुनाव मिल कर लड़ने का फैसला किया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि भाजपाके वरिष्ठ नेता राम माधव की उपस्थिति में कल रात हुई एक बैठक में यह फैसला लियागया। इस गठबंधन में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, डीपीएसतीसरा सदस्य है। नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे पर असम गण परिषद भाजपा से अलगहो गये थे और असम गण परिषद के तीनों मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा भी दिया था। लेकिनअब दोनों दलों ने कांग्रेस को हराने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया।दोनों दलों द्वारा उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। मानसप्रतिम सरमा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी। ----------- समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्‍तरप्रदेश में दो और उम्‍मीदवार घोषित किए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमनहाथरस सुरक्षित सीट से और राजेन्‍द्र एस बिन्‍द मिर्ज़ापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्‍य में अब तक 11 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित करदिए हैं। ----------- केरल में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अगुवाईवाले यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की अंतिमसूची के सप्ताह के अंत तक आऩे की आशा है। खबरों के अनुसार पार्टी की केन्द्रीयचुनाव समिति द्वारा भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा की अटकलों को देखते हुए राज्यभाजपा इकाई के अध्यक्ष पी.एस.श्रीधरन पिल्लई और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल के.राजासेखरन को शनिवार को नई दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है। एक रिपोर्ट - केरल के चुनाव प्रभारियों ने भाजपा राष्ट्रीयनेतृत्व को प्रत्याशियों की सूची सौंप दी है। केन्द्रीय निर्वाचन समितिप्रत्याशियों की अंतिम सूची की घोषणा करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरलपहुंचेंगे और कल आधिकारिक तौर पर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सत्तारूढ़ लेफ्टडेमोक्रेटिक फ्रंट पहले ही अपने प्रत्याशियों के नाम दे चुका है, जिनमें 14 एलडीएफसे, 4 कॉम्यूनिस्ट पार्टी से और 2 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। सभी ने अपना चुनावप्रचार शुरू कर दिया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी आर मीणा ने आजतिरुवनंतपुरम में आदर्श आचार संहिता के बारे में कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियोंकी बैठक बुलाई है। तिरुवनंतपुरम से शमीला की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से नईमअख़तर। ----------- निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर मेंहालात की नियमित और वास्तविकता के आधार पर निगरानी करेगा और राज्य में विधानसभाचुनाव कराने के बारे में शीघ्र ही निर्णय लेगा। आयोग ने कहा है कि वह इस बारे मेंसभी जरूरी पक्षों से आवश्यक जानकारी हासिल करेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर मेंस्थिति के आकलन के लिए नियुक्त किए गए तीन विशेष प्रेक्षकों ने मुख्य निर्वाचनआयुक्त सुनील अरोड़ा निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा तथा सुशील चंद्र से कल नई दिल्लीमें मुलाकात की। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षककेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व महानिदेशक अमरजीत सिंह गिल, उत्तर प्रदेश केपूर्व निर्वाचन अधिकारी नूर मोहम्मद और राजस्थान के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारीविनोद जुत्शी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे। वे राज्य में राजनीतिक दलों, जिला तथाराज्यस्तर के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजालेंगे। कल हुई बैठक के दौरान चुनाव आयोग की ओर से विशेष प्रेक्षकों को राज्य मेंचुनाव से संबंधित तैयारियों और अन्य तथ्यों से अवगत कराया गया। चुनाव आयोग नेजम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी और विधानसभा चुनाव कराने केवास्ते स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए थे। अनुपम मिश्र,आकाशवाणी समाचार, दिल्ली। ----------- निर्वाचन आयोग ने कल उच्‍चतम न्‍यायालय से कहा किअसम में जिन लोगों के नाम राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर के प्रारूप में नहीं हैं,उनके मतदान के अधिकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आयोग ने कहा है कि जिन लोगों केनाम मतदाता सूची में हैं, वे सभी मतदान कर सकेंगे। इससे पहले प्रधान न्‍यायाधीश कीअध्‍यक्षता वाली तीन न्‍यायाधीशों की पीठ ने आयोग से यह जानना चाहा था कि इस वर्ष31 जुलाई को प्रकाशित किए जाने वाले प्रारूप में जिन लोगों के नाम नहीं होंगे,उनके मामले में आयोग क्‍या कार्रवाई करेगा। ----------- नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए ने बोइंग 737 मैक्‍स8 विमानों का उड़ान परिचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। अदिस अबाबा में रविवारको इथियोपियन एयरलाइंस दुर्घटना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दुर्घटनामें 157 लोग मारे गए थे। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि इन विमानों का परिचालनसमुचित सुधारों और सुरक्षा उपाय करके सुरक्षित संचालन सुनिश्चित होने तक रोकाजाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकताहै। इससे पहले इथियोपिया, चीन, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर और ब्रिटेन ने इसविमान की उड़ान रोकने की धोषणा की थी। न्यूजीलैंड ने भी इन विमानों की उड़ान पररोक लगा दी है। ----------- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आजजैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर विचार किए जानेकी संभावना है। खबरों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति-एक दो छह सात आज इस प्रस्ताव पर फैसला ले सकती है। भारत सहित, फ्रांस, अमरीका और अन्य देश पाकिस्तानमें रह रहे मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव लाने केलिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर दबाव बनाते रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले कीज़िम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद द्वारा लिए जाने के बाद अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस नेमसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए सुरक्षा परिषद में एकप्रस्ताव पेश किया था। इस मुद्दे पर अभी चीन ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। ----------- ब्रिटेन को किसी समझौते के बिना 29 मार्च कीसमय-सीमा के भीतर यूरोपीय संघ से अलग हो जाने के मुद्दे पर आज ब्रिटिश संसद में एकनए प्रस्ताव पर मतदान होगा। यूरोपीय संघ से अलग होने यानी ब्रेक्जिट के मुद्दे परसंसद में प्रधानमंत्री टेरेजा मे, की एक और बड़ी पराजय के तत्काल बाद कल रात यहबयान जारी किया गया। सांसदों ने 149 मतों के भारी अन्‍तर से टेरेजा मे का समझौताखारिज कर दिया था। ----------- प्रवर्तन निदेशालय अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपीहैलिकॉप्टरों की खरीद से संबंधित घोटाला मामले में आज नई दिल्ली में क्रिश्टियनमिशेल से पूछताछ करेगा। सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने दिल्लीकी तिहाड़ जेल में दो दिन तक इस कथित दलाल से पूछताछ की अनुमति कल प्रवर्तननिदेशालय को दे दी। निदेशालय ने न्यायालय से अनुरोध किया था कि उसे नए दस्तावेजोंके साथ मिशेल से पूछताछ करने तथा उसके और बयान दर्ज करने की अनुमति दी जाए। ----------- खेल जगत कीखबरों के साथ है शशांक कुमार- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और अंतिमएकदिवसीय क्रिकेट मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे सेखेला जाएगा। पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीम 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं।भारतीय टीम श्रृंखला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं मेहमान टीम ने पहलेदो मैच गंवाने के बाद अगले दो मैच जीतकर जोरदार वापसी की है। नेपाल में सैफ महिलाफुटबॉल चैम्पियनशिप में आज वर्तमान चैम्पियन भारत का मुकाबला मालदीव से होगा।पिछली चार प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी है। छह देशों कीचैम्पियनशिप में भारत, मालदीव और श्रीलंका के साथ ग्रुप-बी में है । इस बीच, चीनमें 2022 में होने वाले अगले एशियाई खेलों में शतरंज को फिर से शामिल किया जायेगा।2006 और 2010 के एशियाई खेलों में भी शतरंज शामिल था। ----------- भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह मुक्‍त बाजारपरिचालन-ओएमओ के माध्यम से वित्‍तीय प्रणाली में 12 हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। केंद्रीय बैंक ने मुंबई में कहा कि नकदी कीमौजूदा स्थिति और उसकी आगामी स्‍थायी जरूरतों के आधार पर वह मुक्‍त बाजारपरिचालन के तहत सरकारी प्रतिभूतियां खरीदेगा। बाजार में नक़दी बढ़ाने या दूर करने के लिए ओएमओजैसे कारगर तरीकों का उपयोग किया जाता है। ----------- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने कल राजस्‍थानके पोखरण में पिनाक गाइडेड मिसाइल का तीसरा सफल परीक्षण किया। इससे पहले मिसाइल केदो और सफल परीक्षण किए गए थे। तीनों परीक्षण लक्षित उद्देश्‍यों को पूरी करने मेंसफल रहे। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गाइडेड पिनाक मिसाइल के लगातार सफलपरीक्षणों से इस हथियार प्रणाली के प्रभाव, विश्‍वसनीयता और सटीक मारक क्षमता कीपुष्टि हुई है। ----------- समाचार पत्रों की सुर्खियों से आज प्रकाशित अखबारों ने राजनीतिक मोर्चे पर बढ़ रहीगतिविधियों का जिक्र विस्‍तार से किया है। कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक, तृणमूलकी सूची में 41 प्रतिशत महिलाओं की खबर के साथ दैनिक जागरण ने लिखा है- मतदान से पहले महागठबंधन फेल। राजस्‍थान पत्रिका, दैनिक ट्रिब्‍यून अमरउजाला, जनसत्‍ता और हिन्‍दुस्‍तानने मुखपृष्‍ठ पर प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य को दिया है कि गांधीवादी विचारधारा केएकदम विपरीत है कांग्रेस की संस्‍कृति। हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- जैश ए मोहम्‍मदके सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर आज फैसला करेगा संयुक्‍तराष्‍ट्र। राजस्‍थानपत्रिकाने लिखा है- श्रीगंगानगर सीमा में फिर घुसा पाकिस्‍तान का ड्रोन, सेना के माकूलजवाब के बाद वापस लौटा। दैनिकट्रिब्‍यूनकी खबर है- आतंकी गुटों को धन उपलब्‍ध कराने वाले कारोबारी हाफिज के पैसों सेगुरूग्राम में खरीदा मकान प्रवर्तन निदेशालय ने जब्‍त किया। नवभारतटाइम्‍सने सेंसेक्‍स के छह महीने में कल सबसे ऊंची बढ़त को महत्‍व दिया है। उत्‍साह शीर्षक से हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- मतदाता बनने की होड़ से निर्वाचन आयोग कीवेबसाइट ठप्‍प। पिछले दो दिन में दो लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया। दैनिक भास्‍कर ने विशेष आलेख में लिखाहै- इंटरनेटपर वर्ल्‍ड वाइड वेब यानी WWW की खोज के तीस साल पूरे, आविष्‍कारकब्रिटेन के वैज्ञानिक टिम बर्नर्स बोले - इंटरनेट नफरत फैलाने वालों का अड्डाबना।

दोपहर समाचार 1415 HRS 13.03.2019

 समाचार  अमरीका ने कहा--मसूद अजहर पूरी तरह से वैश्विक आतंकवादी ठहराये जाने के योग्‍य। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में आज जैश-ए-मोहम्‍म...